सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र से सटे कोसी महासेतु के पास रविवार की सुबह लगभग 10 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें कार सवार एक बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार चालक समेत 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमरा गांव निवासी डॉ योगेंद्र नाथ दास की पत्नी 65 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में तिलकामांझी विश्विद्यालय भागलपुर के रिटायर्ड अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र नाथ दास, उनकी पुत्री डॉ आरती कुमारी, नतनी कुमारी सुनीति व कार चालक दिनेश मंडल शामिल है। बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित सिमरा गांव से सभी निजी कार में सवार होकर भागलपुर जा रहे थे। इसी बीच कोसी महासेतु और झाझा के बीच में एनएच-57 पर कार का चक्का ब्लास्ट होने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा हो गया। फोरलेन से कार नीचे खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पर एनएचएआई की एम्बुलेंस से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ। अखिलेश कुमार झा ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया।जबकि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सभी 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। वहीं, निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। चार अन्य घायल है, सभी को रेफर किया गया है। घटना के मद्देनजर पुलिस जांच व कार्रवाई में जुट गई है।
निर्मली : एनएच 57 सड़क पर कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना, एक महिला की मौत, चार की हालत गंभीर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं