सुपौल। बिहार राज्य बीज निगम द्वारा इन दिनों अनुदानित दरों पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें एक किसान को अधिकतम आठ किलोग्राम बीज दिया जा रहा है। वहीं इस योजना के तहत किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य 164.24 क्विंटल के विरुद्ध अब तक 81 क्विंटल मूंग बीज का वितरण किया जा चुका है। मंगलवार को विभाग द्वारा निर्धारित भीमनगर सहरसा चौक स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों की भीड़ भाड़ देखी गई। समय से पूर्व किसानों को मूंग बीज विभाग द्वारा दिए जाने से किसानों में ख़ुशी देखी गई। जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड में एक मात्र भीमनगर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में ही अनुदानित दर पर मिलने वाले मूंग बीज को किसान प्राप्त कर सकते हैं। अब तक 1000 से अधिक किसानों के बीच अनुदानित दर पर मूंग बीज का वितरण किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध बीज वितरण का कार्य जारी है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है।
वीरपुर : 80 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा मूंग का बीज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं