सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चैधारी सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आत्मा योजना अंतर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन/नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 07 चयनित अभ्यर्थियों में से 06 उपस्थित अभ्यर्थी, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 16 चयनित अभ्यर्थियों में से 11 उपस्थित अभ्यर्थी एवं लेखापाल के 01 चयनित/उपस्थित अभ्यर्थी को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार एवं सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा नियोजन सह नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया। राज्य स्तर पर 20 फरवरी को संवाद भवन 04 देशरत्न मार्ग पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत संविदा आधारित पदों पर 05 जिलों यथा पटना, नालंदा, लखीसराय, वैशाली एवं अरवल के चयनित कुल 40 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेलट्रॉन के माध्यम से किया गया है। सुपौल में आयोजित नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार, लेखापाल हर्ष रंजन, लिपिक मो वसीक अहमद, कार्यपालक सहायक विवेक भूषण एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं