सुपौल। आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय द्वारा 04 मार्च को निःशक्तजनों के लिए नियोजन सहायता योजना के तहत दिव्यांगजन ऐतु करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में निःशक्तजनों के लिए नियोजन राहायता एवं नियोजन सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा एवं करियर संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही बिहार सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगजन हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन के लिए सभी दिव्यांगजन अपना पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड लाना सुनिश्यित करेंगे।
निःशक्तजनों के लिए नियोजन सहायता हेतु 04 मार्च को शिविर का होगा आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं