Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : भीषण अगलगी की घटना में 07 घर समेत करीब 07 लाख की संपत्ति जली, दो दर्जन मवेशियों की भी हुई मौत

त्रिवेणीगंज। थाना क्षेत्र के गढ़िया वार्ड नंबर 02 में शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि यह आग कैसे लगी, कुछ पता नहीं चल पाया। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक घर में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बाद इस भयानक आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया आग लगने से घर में रखे कपड़ा, बर्तन, बिछावन, पलंग, जेवरात, अनाज समेत सब कुछ जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में 06 से 07 लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना में दो दर्जन मवेशियों की झुलसने से मौत हुई है। साथ ही 08 साईकिल, 01 मोटरसाइकिल और 02 होंडा पम्प सेट भी जलकर राख हो गया है। फिलहाल घटना की सूचना अधिकारियों को पीड़ितों द्वारा दे दी गई है। हल्का कर्मचारी द्वारा अगलगी में हुए क्षति का आकलन किया जा रहा है। अग्निपीड़ितों में ललन साह, विनोद साह, राकेश कुमार, भूमेश्वर साह, परमेश्वर साह, बिरेन्द्र साह, प्रकाश साह शामिल हैं।



कोई टिप्पणी नहीं