सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के ऐतिहासिक मैदान में युवा क्रिकेट क्लब जदिया के बैनर तले आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुक्रवार को अररिया बनाम ठाढ़ी भवानीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ठाढ़ी भवानीपुर की टीम ने 18.2 गेंद में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी अररिया की टीम ने धुंआधार पारी खेलते हुए 09 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा किया। इस तरह अररिया की टीम ने ठाढ़ी भवानीपुर की टीम को हराकर 01 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में अपनी जगह पक्की कर ली। खेल में अररिया टीम के खिलाड़ी यश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 03 ओवर में 38 रन देकर 02 महत्वपूर्ण विकेट झटके तथा अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों का योगदान दिया। जिसमे 06 गेंद पर लगातार 06 छक्का भी शामिल है। खेल में अंपायर की भूमिका राजन सिंह तथा जयकृष्ण मेहता ने निभाई। वहीं कमेंटेटर के रूप में अनिल कुमार अरुण व सनोज कुमार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। जबकि स्कोरिंग राकेश कुमार ने की। टूर्नामेंट का उदघाटन जिप सदस्या पूनम कुमारी ने विधिवत फीता काट कर की। मौके पर डॉ संजय देव, संतोष कुमार मेहता, चंदन, बौआ, नन्हे, मुकेश, कुंदन, ललटू, मनीष चौरसिया, अंकुर, सोनू,आयुष सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : युवा क्रिकेट क्लब जदिया के बैनर तले आयोजित टी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में अररिया की टीम रही विजयी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं