सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में पीसीसी सुरजापुर नाइट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में खेले जा रहे सीजन 02 का दूसरा लीग मैच ड्रोना इलेवन पूर्णिया और जीतू इलेवन नेपाल के बीच खेला गया। जिसमें पूर्णिया की टीम ने यह मैच 43 रनों से जीत लिया। ड्रोना इलेवन पूर्णिया के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। लेकिन जीतू इलेवन नेपाल के गेंदबाजों ने शुरुआती 15 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी कर पूर्णिया के बल्लेबाजो को बांधकर रखते हुए 05 विकेट पर मात्र 98 रन ही बनाने दिया। लेकिन पूर्णिया के बल्लेबाज बिट्टू यादव और अरमान कोहली ने लास्ट के 05 ओवर में आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत पूर्णिया की टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाने में कामयाब हुए। जीतू इलेवन नेपाल के तरफ से दीपू गेल ने शानदार बोलिंग करते हुए 3.5 ओवर में 31 रन देकर 05 विकेट तथा मोहम्मद कैफ 03 ओवर में 18 रन देखकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ दीपू गेल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए। पूर्णिया के गेंदबाज रवि झा और कल्याण की गेंदबाजी के आगे जीतू इलेवन नेपाल की टीम ने घुटने टेक दिया। ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए बिट्टू यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिन्होंने 37 रन और तीन विकेट लिया। अंपायर की भूमिका रिजवान आलम और इमरान आलम ने संभाल रखा था। कॉमेंटेटर का भार अशरफ रब्बान, अरमान सैफ, तनवीर आलम व स्कोरर का भार इम्तियाज आलम अब्दुल मलिक ने संभाल रखा था। मौके पर जफीरुल होदा उर्फ राजू, तौफीक उर्फ ईमेल, अब्दुल कलाम उर्फ खुसरो, शाहनवाज आलम, आसिफ जावेद, अब्दुल अहद टिंकू, सज्जाद आलम सहित कमेटी के अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
प्रतापगंज : नाइट क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में ड्रोना इलेवन पूर्णिया ने जीतू इलेवन नेपाल को किया पराजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं