Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लोजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र स्थित डहरिया पुल से दक्षिण एसएच 91 पर अपराधियों ने लोजपा (रा) के नेता अशोक पासवान को गोली मारकर जख्मी कर दिया। श्री पासवान अन्य दिनों की भांति अकेले सुबह में टहलने घर से निकले थे। जहां बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सुबह करीब साढे पांच बजे वारदात को अंजाम दिया। श्री पासवान के नाभी में गोली मारी गई। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये। आस पास के लोगों की सूचना पर परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया। जहां श्री पासवान की नाजुक स्थिति देखकर चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी रेफर कर देने के बाद उसे डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से अवगत हुए। तत्पश्चात त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार भी पहुंच गये। थानाध्यक्ष के साथ घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया। पुलिस ने श्री पासवान के घर जाकर परिजनों से एवं ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली। ग्रामीणों ने घटना स्थल से मिले एक कारतूस के खोखा को पुलिस को सुपूर्द किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं