सुपौल। राजेश्वरी थाना पुलिस ने रविवार की शाम चरणै पंचायत में छापेमारी कर 42 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि चरणै वार्ड संख्या 08 में चुलाई शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सुनीता देवी पति दिलीप सरदार एवं मनीषा देवी पति पवन सरदार के घर से चार गैलन में रखे करीब 42 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। मौके से दोनों महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। इस बाबत थाना कांड संख्या 29/24 दर्ज की गई है।
छापेमारी के दौरान महिला तस्कर के पास से 42 लीटर शराब बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं