सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित राजद के वरिष्ठ नेता प्रो विजय कुमार यादव के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजद के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति दिये गये बयान की निंदा की है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश के गरीबों व पिछड़ों के नेता को जेल में डालने, बिजली काटने, भैंस खोल लेने, मंगलसूत्र छीनने, टोंटी खींचने जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर प्रधानमंत्री पद के गरिमा का तार-तार करने जैसे है। कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के सामने मुद्दों पर टिक नहीं रहे हैं। जातीय जनगणना पर भी चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि महागठबंधन को मुजरा पार्टी कहा गया, जो अति निंदनीय है। प्रेसवार्ता में राजद के जिला प्रवक्ता दिनेश प्रसाद यादव, जिला महिला प्रवक्ता चंद्रिका देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव, युवा नेता एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रेसवार्ता आयोजित कर पीएम के बयान की राजद नेताओं ने की कड़ी निंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं