सुपौल। मधुबनी जिले के छजना गांव में सोमवार की सुबह नहाने के दौरान पोखर में डूबने से एक 09 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत निर्मली स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी विनोद साह के 09 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गयी। घटना की सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली नरहैया थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज़ दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि छजना गांव में मौसी के घर वह रविवार को गया था। इसी दौरान सोमवार लगभग 11 बजे अन्य बच्चों के साथ वह पास के ही पोखर में स्नान करने गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया और अन्य बच्चों ने उसे डूबते देख शोर गुल किया। उसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और कुछ देर पोखर में खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला। तब तक बच्चा अधिक पानी पी लिया था। इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर रूप से जख़्मी समझकर निर्मली अनुमंडल अस्पताल लाया। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को उपचार के लिए लाया गया था। लेकिन अधिक पानी पीने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, घटना के बाद मृतक के मौसी गांव छजना और पैतृक गांव निर्मली वार्ड 12 में कोहराम मच गया है।
निर्मली : पोखर में नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं