सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत लौकहा बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने एवं क्षतिग्रस्त पुल निर्माण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने डीएम को एक ज्ञापन समर्पित किया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सदर प्रखंड के लौकहा बाजार में अक्सर जाम लगती है। जाम का मुख्य कारण सिंगल लेन सड़क और सड़क पर बने संकीर्ण व छोटा पुल है। बताया कि यह सड़क बरुआरी से लेकर लौकहा, फुलकाहा चौक होते हुए सिंहेश्वर और मधेपुरा जाने वाली सड़क को जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। लौकहा बाजार स्थित नहर पर बने पुल छोटा और क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को आए दिन काफी परेशानी होती है। सिंगल सड़क पुल पर जब भी कोई बड़ी गाड़ी वहां क्रॉस करती है तो दूसरे गाड़ी के घुसते ही जाम लग जाती है। दिये आवेदन में कहा है कि इस सड़क का चौड़ीकरण और पुल निर्माण करवाया जाय, जिससे लोगों को और बाजारवासियों को जाम से मुक्ति मिल सके।
लौकहा में सड़क चौड़ीकरण व क्षतिग्रस्त पुल निर्माण की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं