सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी वार्ड नंबर 07 में घर के बाहर खेल रहे एक 03 वर्षीय बच्चे की बिजली करंट से मौत हो गई। करंट लगने के बाद बच्चे को परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे की पहचान कोरियापट्टी निवासी चौकीदार मो इस्माइल के पुत्र मो जमाहिर के 03 वर्षीय पुत्र सोयव के रूप में हुई। घटना की जानकारी देते परिजनों ने बताया कि घर के बगल में एक किराने की दुकान है। वहीं पर सोयव खेल रहा था, अचानक बच्चे को अचेतावस्था में देखने के बाद बगल के लोगों ने ही आवाज देकर कहा कि बच्चा अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बच्चा वहां अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चे की मौत बिजली का करंट लगने से हुआ है। वहीं बच्चे की मौत का खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। रो रोकर परिजनों का बुरा हाल था।
राघोपुर : घर के बाहर खेल रहे बच्चा की करंट लगने से मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं