सुपौल। खरीफ 2024 योजना अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के अधिकृत भीमनगर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स मे मंगलवार को अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने धान बीज वितरण की शुरुआत की। मौके पर मौजूद लगभग एक दर्जन किसानों को विभाग द्वारा अनुदानित दर पर धान का बीज उपलब्ध कराया गया। इसको लेकर किसानों मे काफ़ी ख़ुशी देखी गई। जानकारी देते हुए अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के अलोक में मंगलवार से खरीफ 2024 योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अनुदानित दर पर धान के बीज उपलब्ध कराये जा रहे है। इस दौरान तीन प्रकार के बीज हैं, जिसका लक्ष्य 118.56 क्विंटल है। जो पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन प्रकार के बीजों में 10 वर्ष से कम सबौर संपन्न की मात्रा 90.96 क्विंटल है। 10 वर्ष से अधिक वाले श्रेणी में राजेंद्र मंसूरी स्वर्ण सब -01 की 19.02 क्विंटल और मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 8.58 क्विंटल बीज उपलब्ध है। श्री कुमार ने बताया कि खरीफ मक्का और मोटे अनाज के रूप में जैसे मरुआ, ज्वार, बाजरा आदि के लिए 25 एकड़ के कलस्टर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के चयनित किसानों के खेतों में लगाया जाएगा। जिसके आवेदन की प्रक्रिया प्रगतिशील पर है। बीज वितरण के दौरान प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन, किसान शंभू मेहता, महेश कुमार, संजय कुमार, सुरेश मेहता, अनिल कुमार पासवान के साथ वितरक मनोज कुमार मौजूद थे।
बसंतपुर : पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों के बीच धान के बीज का किया गया वितरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं