सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए सड़क पर थरबिट्टा वार्ड नंबर 14 के समीप रविवार की संध्या एक अज्ञात बाइक की ठोकर से एक 63 वर्षीय वृद्ध की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी अनुसार थरबिट्टा वार्ड नंबर 14 निवासी कमलेश्वरी यादव शाम के समय में घरेलू सामान के लिये दुकान गया था। वापसी के समय अज्ञात बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिये पीएचसी किशनपुर में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमकि उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात करीब 09 बजे उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी।
किशनपुर : अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं