सुपौल। नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौनी गांव में नहाने के दौरान कोसी नदी में शनिवार को डूबे किशोर का शव रविवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सिसौनी वार्ड नंबर 03 निवासी मो अब्दुल्ला के 15 वर्षीय पुत्र मोजाहिर के रूप में हुई। मालूम हो कि शनिवार को मृतक घर से कुछ दूरी नदी में डूबकर किशोर लापता हो गया। ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर उपलाता हुआ नदी से शव मिला। जिसके बाद नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मरौना : घर से एक किलोमीटर दूर कोशी नदी में मिला डूबे हुए युवक का शव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं