सुपौल। अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर त्रिवेणीगंज प्रखंड के हरिनाहा गांव के समीप रविवार की सुबह पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन के सह चालक को भी गिरफ्तार किया। जबकि वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लग्जरी वाहन से 112 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन शराब लेकर त्रिवेणीगंज की ओर जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिनाहा गांव के समीप वाहन चेकिंग किया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि सह चालक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। जो त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितुवाहा गांव निवासी उमेश साह का पुत्र बबलू साह बताया जा रहा है। बताया कि वाहन पर बीआर 11 पी/1537 लगी नंबर प्लेट भी फर्जी है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक एवं शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है। तलाशी के दौरान वाहन से बंगाल निर्मित 86 बोतल (केन)बीयर,180 एमएल 144 बोतल, 375 एमएल 48 बोतल तथा 750 एमएल 36 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।
त्रिवेणीगंज : भारी मात्रा में शाराब के साथ एक गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं