सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। ताजा मामला पिपरा के पुराने थाना परिसर की है। जहां रखा हुआ पुराने बाइक की चोरी कर चोर खपाने के फिराक में थे। लेकिन पुलिस की तत्परता से वे सफल नहीं हो पाये और हत्थे चढ़ गया। इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 निवासी प्रजा कुमार को सोमवार देर रात पुराने थाना परिसर से जर्जर मोटरसाइकिल की चोरी की है, पुलिस उक्त चोर के घर पहुंचा और पुराने थाना परिसर से चोरी किये बाइक पार्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को चोर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पिपरा : थाना परिसर में रखे बाइक की चोरी, पुलिस ने किया बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं