सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ बाजार थाना में कार्यरत 39 वर्षीय एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह का आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 के पश्चिमी साइड स्थित अप लाइन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एएसआई चौरी थाना क्षेत्र के बेरठ गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 39 वर्षीय पुत्र सतेंद्र सिंह बताया जाता है। वर्तमान में वे सुपौल जिला के बलुआ बाजार थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। जानकारी मुताबिक एएसआई इलेक्शन ड्यूटी खत्म होने के बाद पुनः अपने कार्य क्षेत्र लौट रहे थे। इसी क्रम में आरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका दोनों पैर कट गया और मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल थाना मौके पर पहुंचे, जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई और तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने वर्ष 2009 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी। उनके परिवार में पत्नी पिंकी कुमारी और एक पुत्र मनीष और एक पुत्री मधु है। घटना के बाद मृतक जमादार के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक जमादार की पत्नी पिंकी कुमारी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि घटना बहुत ही दुःखद है। थाना में रहकर वे हमेशा ड्यूटी के प्रति सजग रहते थे और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की प्रक्रिया चल रही है। बताया कि दुख की इस घड़ी के हमारी सवेदना उसके परिवार के साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं