Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण इलाकों में निर्बाध रूप से विद्युत की होगी आपूर्ति, विभाग गंभीर




सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्‍यालय स्थित टीसीपी भवन में विद्युत विभाग कोसी प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने विभागीय अभियंताओं व कर्मियों के साथ राजस्व संग्रह को लेकर बैठक की। बैठक में राघोपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन, निर्मली के एईई पिंटू कुमार, ईआरओ पवन कुमार, निर्मली के जेईई अभिषेक कुमार, मरौना के जेईई राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए एसी ने कहा कि सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल इलाके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति के मद्देनजर विभाग गंभीर है। उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्बाध रुप से उपभोक्ताओं को नियमित बिजली उपलब्ध करवाना विभाग का पहला कर्तव्य है। 

कहा कि निर्मली व मरौना अंचल क्षेत्र से बिजली बकायेदारों से 1.75 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली भी करनी है। इसके लिए कार्यरत सभी कर्मी चौकस रहकर बेहतर तरीके से काम में जुट जाएं। राजस्व संग्रह में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि स्मार्ट मीटर से वंचित बिजली उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर उन्हें भी नए तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवाना है। स्मार्ट मीटर के कई फायदे उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं। पूर्व की तरह अत्यधिक बकाया राशि होने की अब उपभोक्ताओं को चिंता नहीं हो रही है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत ऊर्जा के अधीन जब चाहे उपभोक्ता खुद से अथवा विभागीय कर्मियों की मदद से रिचार्ज कर और करवा सकते हैं। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की शिकायत सुनते ही तुरंत समाधान करना है। 

कोई टिप्पणी नहीं