सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मोहल्ला, वार्ड संख्या 20 में शुक्रवार की रात व्यवसायी संजय कुमार सुमन उर्फ मंटू शर्मा के आवास में घुसकर हथियार के बल लूटपाट किए जाने के मामले में त्रिवेणीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोहे का धारदार दबिया तथा दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
रविवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विभाष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष द्वारा गश्ती पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार झा को निर्देशित किया गया।
गश्ती पदाधिकारी जब दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस की भनक लगते ही अपराधी भागने लगे। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा खदेड़कर लतौना उत्तर वार्ड संख्या 12 निवासी नीतीश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि वे स्वयं रात्रि में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए छापेमारी अभियान चलाने को कहा। गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इस लूट की घटना में लतौना मिशन वार्ड संख्या 19 निवासी आशीष कुमार भी शामिल था। इसके साथ ही उसने बीते नवंबर माह में लतौना स्थित कशहा लोहा पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार से 40 हजार रुपये की लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
नीतीश कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे अभियुक्त आशीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक लोहे का धारदार दबिया तथा आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। नीतीश कुमार के विरुद्ध किशनपुर थाना में, जबकि आशीष कुमार के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना में पूर्व से दो-दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान अपर थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार झा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं