सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के हनुमान नगर मंडल टोला में 48 घंटे के भगैत की शुरुआत को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगैत अष्टयाम आयोजन के लिए निकाली गयी कलश यात्रा में हिस्सा लिया। वीरपुर-बसमतिया मुख्य मार्ग के हहिया धार से जल लाकर भगैत आयोजन स्थल तक पहुंचाया गया। लगातार 48 घंटे तक चलने वाले इस भगैत आयोजन में आसपास के भगैत मंडली के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी भगैत मंडली के हिस्सा लेने की बात कही जा रही है। आयोजन को लेकर हनुमान नगर के धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में पूरे गांव के जुटे हैं।
बसंतपुर : भगैत अष्टयाम की सफलता को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं