सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के 43 आरडी मेन केनाल के पश्चिमी किनारे सोमवार की सुबह संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई। शव की शिनाख्त अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र मधुरा वार्ड नबर 05 निवासी उमेश दास के रूप में की गयी। आसपास के ग्रामीणों की उक्त लावारिश हालत में पड़े शव पर नजर पड़ी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना के उपरांत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया। पुलिस के जांच के क्रम में उक्त मृतक के गला रेतने व धारदार चाकू के घोंपने की बात सामने आयी। जिससे लोग हत्या का संदेह जता रहे हैं। वहीं परिजनों ने मृतक के अपने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक को उसके भतीजा संदीप दास ने किसी काम से नेपाल जाने की बात कहकर उसके घर से लेकर अपने साथ लेकर गया था। वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में लगभग उद्भेदन कर लिया गया है। बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।
छातापुर : संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं