सुपौल। विधिज्ञ संघ निर्मली के अधिवक्ताओं ने बुधवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के निर्देश के आलोक में बांह पर काला बिल्ला लगाकर सरकार और प्रशासन का विरोध प्रकट करते हुए न्यायिक कार्य किये। विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल ने बताया कि छपरा जिला के मेथवलिया गांव निवासी अधिवक्ता राम अयोध्या राय एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील राय की विगत दिनों अपराधियों ने सिविल कोर्ट छपरा जाने के क्रम में निर्मम हत्या कर दी। कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने और सरकार द्वारा मृतक के स्वजनों 25-25 लाख रुपये नहीं दिए जाने के विरोध में बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया है। अधिवक्ताओं ने 02 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता सूर्य नारायण कामत, राम लखन प्रसाद यादव, रोशन कुमार गुप्ता, महासचिव वीरेंद्र कुमार विमल, पूर्व महासचिव नरेंद्र महासेठ, नंदकिशोर प्रसाद, गिरधारी प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष विजय कुमार शाह, वरीय अधिवक्ता अमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार विमल, गुलाब चंद्र यादव, अर्जुन कुमार मंडल, राजदेव मंडल, रामप्रवेश मंडल, भोला प्रसाद यादव, राम विलास राय, राम अवतार साह, प्रदीप कुमार भारती, जानकी कुमारी, भारत कुमार साह, योगी लाल राय, रामनरेश यादव, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
निर्मली : अधिवक्त व उनके पुत्र की हत्या के विरोध में विधिज्ञ संघ निर्मली के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं