Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अवैध संबंध के शक में सनकी पत‍ि ने साड़ी के पल्‍लू से गला दबा का पत्‍नी की कर दी हत्‍या



  सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के वार्ड नंबर 04 में एक सनकी पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। हालांकि हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए सनकी पति ने कहा कि सिर पर काल सवार था, इसलिए पत्नी को घर में मार डाला। पुलिस के हत्थे चढ़ा सनकी पति सुंदरपुर वार्ड 4 के जगदीश राय का पुत्र ईश्वर राय है। जानकारी के अनुसार ईश्वर राय की शादी करीब 12 साल पहले सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के तेलहर गांव निवासी बेचन राय की पुत्री संजन देवी से हुई थी। 10 साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक था। दोनों को एक 10 साल का एक बेटा और 08 साल की एक बेटी भी हुई। लेकिन बीते दो साल से ईश्वर और संजन के बीच काफी अनबन होने लगी थी। ग्रामीणों की मानें तो ईश्वर अपनी पत्नी पर शक करता था। उसको लगता था कि उसकी पत्नी किसी पराए लोगों से फोन पर बात करती है जबकि ऐसा कुछ नहीं था। इसी वजह से तीन से चार दफे पति-पत्नी के इतना झगड़ा हुआ कि ग्रामीणों ने संजन को उसके मायके तक पहुंचाना पड़ा ताकि कोई अनहोनी न हो जाए। पति-पत्नी के बीच झगड़ा और मारपीट का मामला लोकर स्तर पर कई बार पंचायत में पहुंचा तो लोगों ने सामंजस भी कराया। बावजूद दोनों के रिश्ते में सुधार नहीं हुआ। इसी का नतीजा हुआ कि रविवार देर रात ईश्वर पत्नी को घर में ही साड़ी के पल्लू से गला दबाकर मार डाला। सुबह जब संजन समय से नहीं जगी तो बेटा आकाश झांककर देखा लेकिन उसकी मां बिस्तर पर नहीं दिखी। इसके बाद ईश्वर का बड़ा भाई गौरीशंकर राय अपने भतीजे को बोला कि मां को जगा दो कब तक सोएगी। जब आकाश कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसकी मां के मुंह से खून निकल रहा है और वह जमीन पर पड़ी है। हो-हल्ला होने पर आस-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने संजन के मायकेवालों के साथ-साथ पुलिस को भी घटना की सूचना दी। ग्रामीण आरोपी पति को घेरकर रखे थे और काफी आक्रोशित थे। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उधर, संजन देवी के भाई अजीत राय ने बहन की हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं