- राजेश्वरी थाना क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिम पंचायत स्थित बैरिया गांव की घटना
सुपौल। जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्रन्तर्गत राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित बैरिया गांव में शनिवार की देर रात 26 वर्षीया विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। हालांकि मृतका के मायके वालों ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों पर देहज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। थाना को दिए आवेदन में मधेपुरा जिले के साहूगढ़ कारू टोला निवासी मृतका के पिता मदन मुखिया ने बताया है कि वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी पुत्री सिंकू कुमारी की शादी बैरिया निवासी बुच्ची मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया से की थी। विवाह के समय उपहार स्वरूप उन्होंने ढाई लाख रुपए नकद और एक बाइक सहित डेढ़ लाख रुपये का घरेलू सामान दिया था। बताया है कि दोनों की दो संतानें है जिसकी उम्र क्रमशः दो वर्ष एवं चार माह है। इस बीच उनकी पुत्री को दहेज के लिए फिर से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी और पांच लाख का डिमांड हो रहा था। मृतका के पिता के अनुसार सुलह समझौते के लिए कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत भी की गई। लेकिन तीन माह पहले तीन लाख रुपए बीएड करने के लिए मुझसे लिया गया। बावजूद फिर से रुपये की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
बताया है कि उनकी पुत्री ने कई बार सूचित किया था कि मेरे पति को दो लाख रुपये और दे दीजिए नहीं तो ये सभी मुझे जान से मार देंगे। बताया है कि रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे मोबाइल से बैरिया निवासी महेंद्र मुखिया ने उन्हें सूचना दी कि आपकी पुत्री को मुकेश मुखिया एवं उसके परिवार सहित अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मार दिया है। सूचना पर जब हमलोग पुत्री के ससुराल बैरिया पहुंचे तो स्थानीय ग्रामीणों से पता चला कि मोबाइल पर सूचना देने वाला महेंद्र मुखिया भी इस कांड में शामिल है। पुत्री के ससुराल जाकर देखा तो घर में लाश पड़ी थी और ससुराल वाले सारा सामान लेकर घर से फरार थे। वहीं जदिया निवासी मृतका के मामा ने मुकेश मुखिया पर अवैध संबंध के फेर में अपनी भांजी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 26 वर्षीया सिंकू देवी की मौत फांसी लगाए जाने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं