Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : चोरी की घटना से परेशान व्‍यवसायियों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन



सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर स्थित सुखाय चौक पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने नगदी के अलावे हजारों की संपत्ति की चोरी की। घटना से आक्रोशित व्यवसायी व स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसएच 91 को तीन घंटे तक जामकर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान हाइवे पर टायर जलाकर आगजनी भी की गई। जाम के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर कई आरोप लगाये। साथ ही नियमित रात्रि गश्ती करने तथा सुखाय चौक पर चौकीदार के प्रतिनियुक्ति की मांग कर रहे थे। घंटो आवागमन बाधित रहने से हाइवे पर वाहन चालक व मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चोरी व जाम की सूचना पर सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद, अवर निरीक्षक शकुंतला चंदन व संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुचें। वहीं स्थानीय मुखिया महानंद प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष ललन भुस्कूलिया, बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव, डीलर गंगा दास सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग भी पहुंचे और घटना से अवगत हुए। बताया गया कि चोरों ने किराना व्यवसायी मो सरवर आलम के दुकान में छत का चदरा हटाकर घटना को अंजाम दिया। गल्ले में रखे हजारों रूपये नगदी समेत कीमती सामानों की चोरी हुई। वहीं श्रृंगार दुकानदार मो शकील आलम तथा साईकिल दुकानदार मो शमशाद के दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। चौक के व्यवसाई सहित ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती नहीं की जाती है। सुखाय चौक पर छोटे बडे़ दर्जनों दुकाने संचालित है और प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है। परंतु सुरक्षा के लिहाज से चौकीदार की तैनाती भी नहीं है। रात्रिकाल हुई घटना के बाद सुबह थाना फोन किया गया, लेकिन पुलिस सूचना के तीन घंटे बाद स्थल पर पहुंची। बताया कि सोमवार की संध्या में गुल हुई बिजली मंगलवार सुबह सात बजे आयी। बिजली नहीं रहने से चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया।  

कोई टिप्पणी नहीं