Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : गुरु के बिना मानव अधूरा, भवसागर पार कराने वाला गुरु



सुपौल। नगर पंचायत सिमराही में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सतसंग-प्रवचन व भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवचनकर्ता सुमित्रानंदन शास्त्री ने कहा कि इस कलयुग में सच्चे गुरु का मिलना भी भगवान की कृपा है। सच्चे गुरु ही गोविंद का दर्शन करते हैं। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजू देवी ने कहा कि भवसागर से पार कराने वाले गुरु ही हैं। गुरु के बिना मानव संसार में भटकता रहता है। संसार की मोह, माया से मुक्त होने के लिए सच्चे गुरु की जरूरत होती है। इस दौरान वैद्य रीतेश मिश्र, ओमप्रकाश भगत, योगेंद्र जिज्ञासु, बैद्यनाथ पांडेय, असर्फी मंडल ने भी गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। लोगों ने संत मनु बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें मनु बाबा जैसे संत का सानिध्य प्राप्त हुआ। राजू पौद्दार द्वारा संत मनु बाबा पर स्वरचित भजन की प्रस्तुति दी गई। डॉ रंजन, चन्द्रमणि भगत, सुंदर, प्रमोद मंडल, उमेश मंडल, प्रकाश स्वर्णकार के द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। समाजसेवी घनश्याम लाल माधोगड़िया, नगर पंचायत सिमराही की उपमुख्य पार्षद विनीता देवी, सलोनी गुप्ता, रत्नेश मिश्र आदि के द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने खिचड़ी, सब्जी, पापड़, अचार, दही आदि महा प्रसाद ग्रहण किया।  

कोई टिप्पणी नहीं