सुपौल। प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने शिक्षा विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सूबे के सभी विद्यालयों में शिक्षकों को मोबाइल एवं वाई-फाई उपलब्ध कराने की मांग की है। दिये गये पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार द्वारा चलायाी जा रही योजना के तहत सूबे के सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप्प से अपने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करना है। लेकिन शिक्षा कोष एप्प से उपस्थिति दर्ज करने के दौरान शिक्षकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अत: उक्त समस्या को देखते हुए सूबे के सभी शिक्षकों को मोबाइल उपलब्ध कराते हुए वाई-फाई उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय।
शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर मोबाइल एवं वाई-फाई उपलब्ध कराने की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं