Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : नये आपराधिक कानून से लोगों को जल्‍द मिलेगी न्‍याय




सुपौल। नये आपराधिक कानून को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से त्रिवेणीगंज थाना में एसडीपीओ विपिन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नए कानून को लेकर लोगों को जानकारी गई। एसडीपीओ ने नए कानून की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाने में ई रिपोर्ट भी दर्ज करवा सकते हैं। उसे तीन दिन में थाने में जाकर हस्ताक्षर करने होंगे। साथ ही महिला और बालकों के विरुद्ध अपराधों को बीएनएस में प्राथमिकता दी गई। नए कानून में अनेकों धाराओं में परिवर्तन कर न्याय प्रणाली में व्यापक सुधार किया गया। धाराओं में हुए बदलाव को लेकर विस्तार से जानकारियां दी। नए कानून में ई एफआईआर का प्रावधान किया गया। नए कानून में डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मान्यता व साक्ष्य सम्बंधित प्रस्तुतिकरण की प्रक्रिया को सरल किया गया है।

 प्रशुक्षु डीएसपी नीतू सिंह ने नए आपराधिक कानून को जनता के हित में बताया। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि तीन नए आपराधिक कानून के तहत केस दर्ज से लेकर फैसला सुनाने तक समय सीमा निर्धारित किया गया है। इससे लोगों को न्याय मिलने में काफी सुविधा मिलेगी। बैठक में एसआई राहुल कुमार, रंजीत मंडल, निधि गुप्ता, सुमित कुमार, अनिल चौधरी,अमरेंद्र सिन्हा, पीएसआई टिंकल प्रकाश, दीपो मंडल, मुंशी अजय कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं