सुपौल। जिला मुख्यालय के थाना रोड में महावीर चौक के समीप तीन ज्वेलर्स की दुकानों से चोरों ने अपना हाथ साफ किया। इस दौरान चोरों ने लाखों के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर दी। पीड़ितों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति रात में दुकान बंद कर घर चला गया था। जब बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान में लोहा का तिजौरी खुला हुआ था। नीचे में रखा हुआ काउंटर अस्त-व्यस्त था। जिसमें सारा कीमती जेवरात एवं नगदी गायब था।
बगल के ओम ज्वेलर्स एवं राज विक्की ज्वेलर्स में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया कि उनके यहां से लगभग पांच लाख रूपये एवं ओम ज्वेलर्स से डेढ़ लाख तथा राज विक्की ज्वेलर्स ढ़ाई लाख की जेवरात व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी। घटना की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं