सुपौल। किशनपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन देकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत सरकार से मांग किया कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से कई बार इसका मांग किया गया है। जो आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है। बिहार राज्य सबसे पिछङा हुआ राज्य जबतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक विकास संभव नहीं है। कहा कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बिहार पिछड़े पैन से गुजर रहा है बिहार में कई बार सत्तारूढ दल के भी नेता चुनाव के समय मुद्दा बनाकर विशेष राज्य की दर्ज की मांग पर बिहार के लोगों से वोट ठगने का काम किया गया है। लेकिन जैसे ही सत्ता मे आता है इस बात को भूल जाता है। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने कमेटी द्वारा बिहार को विशेष राज्य की दर्ज की मांग करते हैं।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम, अवधेश झा मु फ्रिज, रामचंद्र यादव, कल्याण मंडल, वीरेंद्र यादव, नूर मोहम्मद, मदन सादा, नथुनी सादा, शनिचर मुखिया, रविंद्र गुरुम, मु कयामुल, अमरिंदर झा, फैसल जमाल, मो सलीम आलम, शंकर चंद मंडल, जीतन पासी, मो मुस्तफा, मो यूसुफ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं