सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में सोमवार दोपहर उपशाखा नहर में डूबने से 7 वर्षीय आफरीन परवीन की दर्दनाक मौत हो गई। आफरीन, मोहम्मद अलाउद्दीन की पुत्री थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आफरीन गांव के अन्य बच्चों के साथ नहर में स्नान कर रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। साथ में मौजूद बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद बच्ची को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डूबने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।
इस दुखद घटना को लेकर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गर्मी के इस मौसम में नहर व अन्य जलस्रोतों में बच्चों के अकेले स्नान करने की घटनाएं सावधानी बरतने की आवश्यकता को फिर एक बार उजागर करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं