Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने की बड़ी कार्रवाई, 26.1 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


सुपौल। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नेओर ने मंगलवार सुबह एक विशेष गश्ती अभियान के दौरान 26.1 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़ी तस्करी को विफल कर दिया। तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 229 से लगभग 900 मीटर भारत की सीमा के भीतर एक तस्कर मादक पदार्थों के साथ प्रवेश करने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीमा चौकी नेओर द्वारा विशेष गश्ती दल का गठन किया गया।

गश्ती दल ने जैसे ही संदिग्ध स्थान पर निगरानी शुरू की, देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरी लादकर छिपे रास्ते से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा है। एसएसबी के सतर्क जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घेराबंदी की और उसे मोटरसाइकिल व लदे सामान सहित दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान जयक्रिस कुमार यादव (उम्र 14 वर्ष), पिता – अवरेन्द्र कुमार यादव, निवासी ग्राम रूवाही, वार्ड संख्या 08, पोस्ट – नरेन्द्रपुर, थाना – आन्ध्रामठ, जिला – मधुबनी (बिहार) के रूप में कराई।

बोरी की तलाशी लेने पर कुल 26.1 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुई। मौके पर ही सभी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब्त शराब, मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को थाना आन्ध्रामठ, जिला मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसबी की यह कार्रवाई सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं