सुपौल। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार डगमारा थाना परिसर में सोमवार को कुल 173 लीटर जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। इसमें 167 लीटर देशी शराब तथा 6 लीटर विदेशी शराब शामिल थी, जिसे विधिसम्मत तरीके से नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह, अवर निरीक्षक विजय पासवान, तथा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ शराब का विनष्टीकरण किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि विगत कुछ महीनों के दौरान डगमारा थाना पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में की गई छापेमारी के दौरान यह शराब जब्त की गई थी। संबंधित विभाग के आदेशानुसार, अंचलाधिकारी की निगरानी में आज इन जब्त शराब की खेप को नष्ट किया गया।
थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है और पुलिस प्रशासन इस दिशा में कड़ाई से निगरानी कर रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं