सुपौल। एनएच 327ए पर चांदपीपर चौक के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक ने अचानक सामने आए मवेशी को बचाने की कोशिश की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी 27 वर्षीय रामकुमार दास सुपौल की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। बताया गया कि वह राज मिस्त्री का कार्य करने सुपौल जा रहा था। लेकिन तेज रफ्तार में होने के कारण चांदपीपर चौक के पास एक मवेशी को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई।
हादसे में रामकुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सरायगढ़ भपटियाही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. मोहसिन रजा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस को भी सूचना दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और मवेशियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं