सुपौल। 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत त्रिवेणीगंज प्रखंड में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति और पारदर्शिता का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 के मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम दर्ज था, किंतु वर्तमान में उनकी भाग संख्या एवं क्रम संख्या भिन्न हो गई है, ऐसे मतदाताओं को 2025 की मतदाता सूची में टैग किया जा रहा है ताकि मतदाता पहचान में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। यह कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता संस्कार रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर उपस्थित बीएलओ से फीडबैक लिया और कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं