सुपौल। निर्मली प्रखंड के डगमारा कामत चौक के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली भेजा, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही डगमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क पर हो रहा अतिक्रमण है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं