सुपौल। श्रीबालाजी होटल परिसर में रविवार को बिहार डांस सपोर्ट यूनिट के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट डांस चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बिहार डांस सपोर्ट यूनिट के जिला प्रभारी राज कुमार के नेतृत्व में हुआ। निर्णायक के रूप में बिहार एडवाइजर कुंदन पंडित, ITF TV STAR आंचल कुमारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स संस्था के सह-संरक्षक मनोज कुमार झा और शरद मोहनका की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता की अध्यक्षता डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने की, जबकि राजेश मोहनका उपाध्यक्ष और डॉ अजय अंकोला सलाहकार के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में सचिव पंचम कुमार साह और संयुक्त सचिव राजकिशोर कुमार चौधरी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिता में एकल डांस ग्रुप में वर्षा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लावण्या ग्रुप, झिझिया बिहार लोक नृत्य, और अन्य प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल, सर्टिफिकेट, कप और उपहार प्राप्त किए।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विनय भूषण सिंह, कला-संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, हरिओम कुमार, विशाल मिश्रा और रेखा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, जिससे वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सक्षम होते हैं।
इस सफल आयोजन ने न केवल जिले में सांस्कृतिक चेतना को मजबूती दी बल्कि डांस व लोककला को भी एक नई पहचान दी है।
कोई टिप्पणी नहीं