Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाड़ा गांव की जर्जर सड़क को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा का विरोध प्रदर्शन



सुपौल। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत एकम पंचायत के बाड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या 10 में जर्जर सड़क को लेकर युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने गांव की बदहाल सड़क पर बैठकर प्रतीकात्मक धरना दिया और कहा कि लक्ष्मी पासवान जी के घर से लेकर योगेंद्र पासवान जी के घर तक की लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर है, जिससे आमजन को खासकर बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इसी इलाके में एक हाई स्कूल भी स्थित है, जिससे छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवाजाही में काफी कठिनाई होती है।

श्री झा ने बताया कि यह सड़क वर्ष 1992 में बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक न तो किसी विभाग ने इसकी सुध ली और न ही सरकार या पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्य नहीं हुआ।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस सड़क के निर्माण की दिशा में कदम नहीं उठाया गया, तो वे आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि आज पुनः वे इस मुद्दे पर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं।

 विरोध प्रदर्शन में लक्ष्मी पासवान, योगेंद्र यादव, रामधनी पासवान, तरुण यादव, बेवीलाल दास, तरणी पासवान, डीजल दास, अजीत कुमार, अंशु कुमार झा सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं