Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा पुलिस ने जब्त किया लोकल बालू लदा ट्रैक्टर, बालू माफिया के शातिर हथकंडे उजागर


सुपौल। एनएच-106 पर पिपरा थाना गेट के सामने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पिपरा पुलिस ने एक लोकल बालू लदे ट्रैक्टर (BR-50GA-9023) को जब्त किया। यह ट्रैक्टर महेशपुर से पिपरा बाजार की ओर बिना माइनिंग चालान के बालू लेकर जा रहा था।

पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर को रोककर जब चालक से बालू संबंधित वैध चालान मांगा गया, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया और खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ट्रैक्टर लोकल बालू को ऊपर से एक से डेढ़ इंच तक लाल बालू की परत डालकर ले जा रहा था, ताकि यह भ्रम उत्पन्न किया जा सके कि बालू वैध खनन क्षेत्र से लाया गया है। इस प्रकार का शातिराना तरीका बालू माफियाओं द्वारा लंबे समय से अपनाया जा रहा है। कभी बालू को त्रिपाल से ढककर, तो कभी ऊपरी सतह पर अलग किस्म का बालू डालकर पुलिस व प्रशासन को चकमा देने की कोशिश की जाती है।

हालांकि, इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में चर्चा है कि बिना वैध चालान के अवैध बालू लेकर जा रहे चालक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। लोगों का मानना है कि ऐसे मामलों में सख्ती दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी जरूरी है ताकि अवैध बालू कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं