सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली की स्वास्थ्य प्रबंधक निखत जहां परवीन ने शनिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में जाकर इलाजरत मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
स्वास्थ्य प्रबंधक ने मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मरीजों को समय पर दवा, भोजन एवं अन्य जरूरी सेवाएं सुलभ कराई जाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सेवा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना सभी कर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। मरीजों के बेड, वार्ड और शौचालय सहित पूरे परिसर को स्वच्छ एवं संक्रमणमुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था की भी व्यक्तिगत रूप से जांच की और सुधार के आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अस्पताल के कई कर्मी मौजूद रहे और निरीक्षण कार्य में सहयोग किया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने अंत में सभी से अपील की कि मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार अपनाएं और अस्पताल को सेवाभाव का केंद्र बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं