सुपौल। कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने कोसी नदी के अंदर बसे सुपौल विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गाँव का दौरा किया। रहमानी ने बताया कि वे हर महीने 10 दिनों तक कोसी नदी के अंदर बसे गाँवों में जाकर कांग्रेस का संदेश और राहुल गांधी का संदेश जनता तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने सुपौल क्षेत्र के उस गाँव में कदम रखा जो कोसी नदी के भीतर बसा हुआ है और विकास की दृष्टि से अब भी उपेक्षित है।
ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान मिन्नत रहमानी ने कहा कि विकास इतना हो चुका है कि अब यहाँ कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है। न सड़क है, न शिक्षा, न स्वास्थ्य। यह गाँव वर्षों से सरकार की अनदेखी का शिकार है। लेकिन अब समय बदलने वाला है। मैं एक-एक घर और प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर आशीर्वाद ले रहा हूँ, क्यूँकि मुझे पूरा विश्वास है कि परिवर्तन की शुरुआत इस बार कोसी के अंदर से होगी।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी कोसी क्षेत्र के प्रत्येक गाँव की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाने के लिए पूरी ताक़त से खड़ी है।
गौरतलब है कि मिन्नत रहमानी सुपौल विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं और पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोसी क्षेत्र के संपर्क में बने हुए हैं। स्थानीय जनता में उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता के कारण अच्छी खासी पहचान है।
श्री रहमानी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वे और अधिक गाँवों का दौरा करेंगे, ताकि जमीनी हकीकत से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराकर वास्तविक मुद्दों को चुनावी प्राथमिकता बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं