सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विशेष विकास शिविरों में प्राप्त 22 सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित सभी आवेदनों का 15 अगस्त 2025 तक हर हाल में शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। खास तौर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वास भूमि, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जीविका समूह से संबंधित लंबित मामलों पर प्राथमिकता देने को कहा गया।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को – यानी दिनांक 26 जुलाई, 2 अगस्त एवं 9 अगस्त 2025 को – निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार चिन्हित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर आयोजित कर पात्र लाभार्थियों को हकदारी (Entitlement) का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
अभियान का उद्देश्य है कि समाज के वंचित तबकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचे और उनका सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो।
कोई टिप्पणी नहीं