सुपौल। बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने एवं प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 16.98 के समीप एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर अंचलाधिकारी हेमंत अंकुर ने की।
इस बैठक में जल संसाधन विभाग के एसडीओ मो. समीउल्लाह, जेई मो. कासिम, रतनपुर पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के कई प्रबुद्ध ग्रामीण नागरिक उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाढ़ आपदा की स्थिति में प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा समय रहते सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक करना रहा।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, किन आपात सेवाओं से संपर्क करना है, और सुरक्षित स्थानों की पहचान कैसे की जाए। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं व शंकाओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि तटबंध की लगातार निगरानी की जा रही है और सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं, ताकि बाढ़ जैसी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
अंचलाधिकारी हेमंत अंकुर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ के साथ जानकारी साझा करें।
कोई टिप्पणी नहीं