Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : प्रिंस हत्याकांड के खिलाफ उग्र भीड़ का फूटा गुस्सा, आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी


सुपौल। प्रिंस हत्याकांड को लेकर जनाक्रोश चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड नंबर 4 में आक्रोशित ग्रामीणों ने नामजद आरोपियों के सुनसान घरों पर हमला बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दर्जनों अज्ञात लोगों की भीड़ ने आरोपी सुरजीत सादा एवं अन्य के घरों को निशाना बनाया और घरों में रखे कपड़े, अनाज सहित अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान एक फूस के बने घर में आग भी लगा दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राघोपुर, वीरपुर, छातापुर सहित पांच थानों की पुलिस बल को घटनास्थल के पास कैंप कर तैनात कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर नामजद आरोपियों के घरों के आस-पास पुलिस बल की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुरजीत सादा ने अपने दो भाइयों और तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर तीन युवकों को बंधक बना लिया था। इनमें से एक युवक प्रिंस की बेरहमी से सिर काटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य—अजय और नीतीश—को छातापुर थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव ले जाया गया था। वहां से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सकुशल मुक्त कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में प्रिंस का शव कोरियापट्टी तिलावे धार से सिर और धड़ अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं