Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : गणेश पूजा समिति की बैठक सम्पन्न, गणेश महोत्सव की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा


सुपौल। गांधी क्लब पिपरा में सोमवार को पिपरा गणेश पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक बद्री नारायण गुप्ता ने की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, अभिभावकगण तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

बैठक की शुरुआत में पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, साथ ही इस वर्ष के संभावित खर्च का ब्यौरा भी सदस्यों के समक्ष रखा गया। उपस्थित सदस्यों ने बजट और योजनाओं पर सहमति जताई।

बैठक में गणेश पूजा समिति की नवगठित कार्यकारिणी को भी औपचारिक रूप से स्वीकृति दी गई। नई कार्यकारिणी में संयोजक: सुनील कुमार भंटु, अध्यक्ष: दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष: विनोद शाह, रितिक राज एवं जितेंद्र कुमार बंटी, सचिव: विश्वजीत कुमार दिलखुश, कोषाध्यक्ष: सोमेश्वर कुमार सुमन, मीडिया प्रभारी: अमित कुमार टिंकू एवं आशीष गुप्ता चुने गए। 

बैठक में आगामी गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन को सफल और भव्य बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर कमलनाथ झा 'इंदु', जोगेंद्र मंडल, शशि रंजन कुमार, शंकर चौधरी, शिव शंकर झा, बसंत गुप्ता, पिंटू मंडल, अंगद चौधरी, दीपक कारक, मनोज दे, शंभू गुप्ता, राजकुमार पौदार, नवीन गुप्ता, जेपी यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार का गणेश महोत्सव सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गरिमा और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। समिति ने स्थानीय लोगों से आयोजन में सहयोग की अपील भी की।

कोई टिप्पणी नहीं