Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रतनपुर में पुलिस ने चलाया विशेष वाहन जांच अभियान, नियम तोड़ने वालों से वसूले गए 19,000 जुर्माना



सुपौल। क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रभावी पालन को लेकर सोमवार को रतनपुरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान एनएच-106 पर रतनपुर नहर के समीप संचालित किया गया, जहां दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सख्ती से जांच की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने वाहनों की डिक्की की तलाशी ली ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गैरकानूनी सामग्री की पहचान की जा सके। इसके साथ ही वाहन चालकों से ऑनर बुक, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर सहित अन्य जरूरी कागजातों की भी जांच की गई।

इस दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं अधूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चलाते पाए गए। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 19,000 का जुर्माना वसूला।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान अपराध पर लगाम लगाने, यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय सभी वैध कागजात अपने पास रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। थानाध्यक्ष ने संकेत दिया कि ऐसे सघन वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं