Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : युवा जदयू की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

 


सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर उत्तर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में शनिवार को युवा जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव प्रवीण कुमार पिंटू ने की।

इस बैठक में प्रदेश युवा जदयू प्रभारी निवेदिता मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। इस भ्रम को दूर करने और सही जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर समीक्षात्मक बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इन बैठकों के माध्यम से यह समीक्षा की जा रही है कि प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक युवा कार्यकर्ता कितने सक्रिय हैं और चुनावी तैयारियों में उनकी भूमिका कैसी होनी चाहिए।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी निवेदिता मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दल बेबुनियाद बातें फैला रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी सही मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नए और योग्य मतदाताओं के आवेदन बीएलओ तक पहुंचाने में सहयोग करें।

बैठक से पूर्व प्रदेश व जिला से पहुंचे पदाधिकारियों का स्वागत माला, शॉल और बुके देकर किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ललित भगत, प्रखंड अध्यक्ष राजा भगत, ललित साफी, महेंद्र मंडल, सोनी देवी, वंदना कुमारी, देव नारायण राम, रंजीत कुमार राम, ब्रह्मानंद राम, सुषमा देवी, रेखा देवी, वीणा देवी और ममता देवी सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं