सुपौल। सोमवार की सुबह कोसी महासेतु घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक श्रद्धालु पूजा-पाठ के दौरान अचानक फिसलकर कोसी नदी के तेज बहाव में बहने लगा। घटनास्थल पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं की आंखों के सामने वह करीब 15 से 20 मीटर तक पानी में बह गया, जिससे लोग घबरा उठे।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए किशनपुर अंचल अंतर्गत तैनात आपदा मित्र टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रद्धालु को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन को मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार पासवान और मो. समीउल्लाह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
रेस्क्यू के बाद प्रशासन ने डूबते श्रद्धालु को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, जिससे उसकी स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है। प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने आपदा मित्रों के इस साहसिक कार्य की जमकर सराहना की।
जिला प्रशासन ने इस घटना के माध्यम से एक बार फिर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर नदी किनारे पूजा-पाठ या स्नान के दौरान।
कोई टिप्पणी नहीं